प्रयागराज: हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित समिति ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे थे. 23 और 24 अप्रैल में प्राप्त आवेदनों की गणना करने पर 6,000 से अधिक पाए गए हैं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान महासचिव जेबी सिंह ने हाई कोर्ट के सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं व उन सभी वकीलों से बार एसोसिएशन के एडवोकेट वेलफेयर फंड में मदद देने की अपील की है.
महासचिव जेबी सिंह ने कहा है कि मदद करने के लिए इच्छुक अधिवक्ता एडवोकेट वेलफेयर फंड के खाता संख्या 38416124898, आईएफसीकोड SBIN0003879 पर आर्थिक मदद दे सकते हैं. उन्होंने मदद करने वाले वकीलों से अनुरोध किया है कि वह इसकी सूचना महासचिव जेबी सिंह या नवनिर्वाचित महासचिव प्रभा शंकर मिश्र को अवश्य दें. इसकी शुरुआत समिति में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देकर की है.
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को कोरोना से निपटने के दिए मूलमंत्र
अशोक नगर के निवासी अधिवक्ता अजीत कुमार ने भी दो लाख रुपये सहायता राशि दी है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी ने एसोसिएशन को तीन लाख रुपये की सहायता राशि दी है. हाई कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं को परेशानी से उबारने के लिए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को निर्देश दिया है कि वह योजना तैयार कर अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दें.
हाईकोर्ट ने एक समिति गठित की है, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडेय, निवर्तमान महासचिव जेबी सिंह, निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, निर्वाचित महासचिव प्रभा शंकर मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी श्रीवास्तव और मुख्य स्थाई अधिवक्ता विकास चंद्र त्रिपाठी शामिल हैं. मदद के लिए आवेदन करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि शनिवार से मदद कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी.