ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना संदिग्ध युवक पहुंच गया था थाने, 50 पुलिसकर्मी किये गए क्वारंटाइन - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के प्रयागराज के कपारी गांव में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवकों के साथ मुंबई से वापस आए एक युवक को भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैपंल लेकर जांच के लिए भेजा है. इससे पहले 22 और 23 अप्रैल को युवक कौंधियारा थाना परिसर में किसी काम से आया था.

कौंधियारा थाना के 50 पुलिसकर्मी किए गए क्वारंटाइन.
कौंधियारा थाना के 50 पुलिसकर्मी किए गए क्वारंटाइन.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:40 AM IST

प्रयागराज: जिले के कपारी गांव में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवकों के साथ मुंबई से वापस आए कौंधियारा थाना क्षेत्र के रौहा गांव के रहने वाले युवक को भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 24 अप्रैल को जांच के लिए भेजा गया. जांच पर जाने से पहले 22 और 23 अप्रैल को युवक कौंधियारा थाना परिसर में किसी काम से आया था, जिसकी जानकारी होने पर पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

वहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई. एहतियात के तौर पर पूरे कौंधियारा थाना को क्वारंटाइन कर दिया गया. कौधियारा थाने के सभी 50 पुलिसकर्मियों को मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अस्थाई जेल का किया निरीक्षण

इसके बाद पूरे थाना कैंपस को सैनिटाइज कराने के बाद वहां पर अतिरिक्त में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, 5 कांस्टेबल के साथ-साथ पीएसी के जवानों को कौंधियारा थाने पर तैनात किया गया. कोरोना वायरस के डर से थाना परिसर के अंदर जाने से वे सभी डर रहे हैं. अपनी ड्यूटी थाने के बाहर ही रहकर निभा रहे हैं.

प्रयागराज: जिले के कपारी गांव में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवकों के साथ मुंबई से वापस आए कौंधियारा थाना क्षेत्र के रौहा गांव के रहने वाले युवक को भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 24 अप्रैल को जांच के लिए भेजा गया. जांच पर जाने से पहले 22 और 23 अप्रैल को युवक कौंधियारा थाना परिसर में किसी काम से आया था, जिसकी जानकारी होने पर पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

वहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई. एहतियात के तौर पर पूरे कौंधियारा थाना को क्वारंटाइन कर दिया गया. कौधियारा थाने के सभी 50 पुलिसकर्मियों को मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अस्थाई जेल का किया निरीक्षण

इसके बाद पूरे थाना कैंपस को सैनिटाइज कराने के बाद वहां पर अतिरिक्त में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, 5 कांस्टेबल के साथ-साथ पीएसी के जवानों को कौंधियारा थाने पर तैनात किया गया. कोरोना वायरस के डर से थाना परिसर के अंदर जाने से वे सभी डर रहे हैं. अपनी ड्यूटी थाने के बाहर ही रहकर निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.