प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. एक तरफ जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी मौत में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 752 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित चार लोगों ने दम तोड़ दिया. इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.
39 पूर्व संक्रमित हुए डिस्चार्ज
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच की प्रक्रिया बढ़ने की वजह से संक्रमितों में लगातार इजाफा मिल रहा है. गुरुवार को 32 पॉजिटिव नए केस मिले तो वहीं 39 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई.
एक दिन में हुईं चार मौत, 244 केस है एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में चार कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कुल 29 व्यक्तियों का संक्रमण से मौत हो चुकी है. इसके साथ ही जिले बनाए गए तीनों लेवल अस्पताल में अब तक कुल 244 केस कोरोना एक्टिव हैं.
702 लोगों रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय का कहना है कि डोर टू डोर जांच प्रक्रिया में गुरुवार को कुल 756 व्यक्तियों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही गुरुवार को कुल 702 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है. जांच प्रक्रिया लगातार बढ़ाने से कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर साबित होगा.