ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार चुनावः 28 पदों के लिए 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन 28 पदों के लिए 32 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए.

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:58 PM IST

हाईकोर्ट बार चुनावः
हाईकोर्ट बार चुनावः

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. कार्यकारिणी के 28 पदों के चुनाव के लिए नामांकन 10 से 12 नवंबर तक होगा. नामांकन के पहले दिन कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इनमें अध्यक्ष पद पर एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिए दो- दो लोगों ने नामांकन किया.

अध्यक्ष पद पर पहले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अपना पर्चा भरा. जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार मिश्र और राजेश्वर सिंह ने नामांकन किए. उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार मिश्र की जनहित याचिका पर पारित आदेश से एल्डर कमेटी के विवाद को विराम देते हुए कोर्ट ने कमेटी गठित की चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है.

इसी प्रकार से महासचिव पद के लिए अनुराधा सुंदरम और संतोष कुमार मिश्र ने नामांकन किया. अन्य पदों पर भी पर्चे दाखिल किए गए हैं. नामांकन अभी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी होगा. हाई कोर्ट बार के चुनाव हेतु नामांकन के साथ ही परिसर में चुनावी पारा भी चढ़ गया है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के वादे के साथ ही साथ सभी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए न सिर्फ परिसर में ही बल्कि अधिवक्ताओं के घरों पर भी जाकर के प्रचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए राधाकांत ओझा ने नामांकन दाखिल किया

सोशल मीडिया का भी जमकर सहारा लिया जा रहा है. इस बार हाईकोर्ट के सख्त आदेश के कारण प्रत्याशियों को पम्फलेट बांटने व पोस्टर आदि लगाने पर रोक है. साथ ही उनके द्वारा पार्टियां देने, भोज आयोजित करने आदि पर भी रोक लगी है. इस वजह से सबसे अधिक जोर जनसंपर्क पर ही दिया जा रहा है. एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जो भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. कार्यकारिणी के 28 पदों के चुनाव के लिए नामांकन 10 से 12 नवंबर तक होगा. नामांकन के पहले दिन कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इनमें अध्यक्ष पद पर एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिए दो- दो लोगों ने नामांकन किया.

अध्यक्ष पद पर पहले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अपना पर्चा भरा. जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार मिश्र और राजेश्वर सिंह ने नामांकन किए. उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार मिश्र की जनहित याचिका पर पारित आदेश से एल्डर कमेटी के विवाद को विराम देते हुए कोर्ट ने कमेटी गठित की चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है.

इसी प्रकार से महासचिव पद के लिए अनुराधा सुंदरम और संतोष कुमार मिश्र ने नामांकन किया. अन्य पदों पर भी पर्चे दाखिल किए गए हैं. नामांकन अभी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी होगा. हाई कोर्ट बार के चुनाव हेतु नामांकन के साथ ही परिसर में चुनावी पारा भी चढ़ गया है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के वादे के साथ ही साथ सभी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए न सिर्फ परिसर में ही बल्कि अधिवक्ताओं के घरों पर भी जाकर के प्रचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए राधाकांत ओझा ने नामांकन दाखिल किया

सोशल मीडिया का भी जमकर सहारा लिया जा रहा है. इस बार हाईकोर्ट के सख्त आदेश के कारण प्रत्याशियों को पम्फलेट बांटने व पोस्टर आदि लगाने पर रोक है. साथ ही उनके द्वारा पार्टियां देने, भोज आयोजित करने आदि पर भी रोक लगी है. इस वजह से सबसे अधिक जोर जनसंपर्क पर ही दिया जा रहा है. एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जो भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.