प्रयागराजः संगम नगरी मंगलवार को में देशभर के डॉक्टर के जुटे हुए हैं. जिन्होंने चीन में फैले हुए कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर चर्चा की. इस दौरान डॉक्टरों ने देश के स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया के साथ हुई ऑनलाइन मीटिंग में भी शामिल हुए. डॉक्टरों का कहना है नए वैरिएंट से भारत वासियों को डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि सावधानी और सतर्कता से हम इस नए वैरिएंट का भी मुकाबला कर लेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अब देश में नाक से ली जाने वाली वैक्सीन भी बन चुकी है. जिसका 2 डोज लेना होगा. सरकार ने इसकी कीमत भी सौ रुपये तक होने के संकेत दिए हैं. जिससे वो हर आदमी की पहुंच में होगी और एक महीने के अंतराल पर दो डोज लगवाया जा सकेगा.
प्रयागराज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Medical Association in Prayagraj) के वार्षिक समारोह में देश भर के अलग अलग-अलग हिस्सों से आए हुए करीब 3 हजार डॉक्टर शामिल हुए. इस कार्यक्रम में चीन में चल रहे कोरोना के कहर को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी. जिसके बाद देश के जाने माने डॉक्टरो ने देशवासियों को कोरोना के नए वैरिएंट से न घबराने की सलाह दी है. इसके साथ ही कहा है कि मास्क और सेनेटाइजर और वैक्सीनेशन के जरिये हम नए वैरिएंट से सुरक्षित रह सकते हैं. इन डॉक्टरों का कहना है कि नया वैरिएंट भारत में ज्यादा खतरनाक रूप नहीं ले सकेगा, क्योंकि यहां के लोगों में हार्ड इम्यूनिटी बन चुकी है. इसके साथ ही डॉक्टरों ने चीन के हालात के लिए चीन सरकार और उनकी नीतियों को दोषी बताया है.
सावधानी और सतर्कता जरूरी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के पदाधिकारियों का कहना है कि चीन में जो BF.7 वैरिएंट इस वक्त फैला हुआ है उस जैसे वॉयरस अपने देश में भी मौजूद हैं लेकिन उसका असर यहां पर हल्का दिख रहा है.इसके साथ ही इन डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में अपने देश में भी नया वैरिएंट तेजी से फैलेगा. लेकिन उससे डरने और घबराने की जरूरत नही है बल्कि सावधानी और सतर्कता के साथ नए वैरिएंट से निपटने की जरूरत है. आने वाले समय में सभी को मास्क लगाने और सेनेटाइजेशन के साथ ही वैक्सीनेशन करवाना भी बेहद जरूरी है .जिन लोगों ने 2 डोज लगवा ली है. वो लोग तीसरी डोज एहतियाती तौर पर लगवा लें.
नाक से ली जाने वाली वैक्सीन
इसके साथ ही यूपी के टीकाकरण अभियान के ब्रांड एम्बेसडर केजीएमयू के डॉ सूर्यकांत का कहना है कि देश में नाक से ली जाने वाली वैक्सीन भी आ गयी है. जिसकी दो डोज लगवाकर महामारी से बचा जा सकता है. इसके साथ ही सरकार ने इस वैक्सीन की कीमत सौ रुपये तक ही सीमित रखने का लिया है. जिससे कि समाज के हर वर्ग के लोग इस टीके को लगवा सकें.
डॉक्टरों के कार्यक्रम में नहीं दिखा चेहरे पर मास्क
प्रयागराज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया है. 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के 3 हजार के करीब डॉक्टर शामिल होने आए हैं. अलग अलग सत्र में कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन देश भर के लोगों से मास्क लगाने की अपील करने वाले डॉक्टरों के इस कार्यक्रम में खुद डॉक्टर ही मास्क लगाए बिना दिख रहे थे. मास्क न लगाने के पीछे डॉक्टरों का तर्क है कि वो सभी लोग तीनों डोज लगवा चुके हैं. इसके अलावा समय समय जांच के साथ ही पूरी सावधानी भी बरतते हैं. साथ ही उनका कहना है कि कार्यक्रम में भी लोगों ने डॉक्टरों ने मास्क का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले सलमान खुर्शीद, नागपुर से पूछकर नहीं करेंगे राहुल की तारीफ