प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात कौंदी-टोन्स पुल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक आलू व्यवसायी को लूट लिया था. यह घटना 2 अक्टूबर को देर रात 10 बजे हुई थी. जिसमें बदमाशों ने 1 लाख बीस हजार नगद, मोबाइल और पिकप की चाबी लूट ली थी. इस मामले में आलू व्यवसायी धनंजय कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा निवासी कैथवल थाना खीरी ने मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार को खीरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लालबाबू, निरहू और शिव शंकर मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसके पास से 18 हजार नगद, एक मोटरसाइकिल, एक वीवो का मोबाइल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि शिव शंकर मिश्र के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है. वहीं बबलू सिंह उर्फ शिव बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, उदल सिंह अंधेरे का फायदा उठाते हुए दबिश के दौरान भाग जाने में कामयाब रहे. इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खीरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल गौरव यादव, राजेंद्र सिंह, अनूप कुमार यादव शामिल रहे.