ETV Bharat / state

डेंगू-वायरल का कहर, 25% दवाइयों की बिक्री में इजाफा - Dengue medicines shortage in Prayagraj

प्रयागराज लीडर रोड स्थित दवा के थोक व्यापारी बताते हैं कि पिछले साल के मुताबिक इस बार अधिक डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) की दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ. पिछले साल की तुलना में 20 से 25 परसेंट बिक्री में इजाफा हुआ है.

प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:24 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर (Viral Fever) तेजी से पैर पसार रहा है. कई जिलों में डेंगू अब जानलेवा भी साबित हो रहा है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए मॉनिटरिंग टीम गठित की है जो हर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मॉनिटर कर रही है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अस्पतालों में जाकर मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी लें. प्रयागराज की बात करें तो अब तक 12 से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रयागराज में एक दिन पहले ही डेंगू की चपेट में आने से शहर में तैनात हनुमान मंदिर चौकी इंचार्ज शेखर उपाध्याय की जान चली गई. उधर, वायरल बुखार भी तेजी से फैल रहा है.

प्रयागराज में इस समय वायरल फीवर ने सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. अब जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है महिलाएं और पुरुष भी वायरल फीवर चपेट में आ रहे हैं. हालांकि, दोनों बीमारियों के तेजी से बढ़ने से दवा बाजार पर असर पड़ा है. बीते, तकरीबन एक महीने से डेंगू और वायरल बुखार की वजह से दवाइयों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है.

प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
प्रयागराज लीडर रोड स्थित दवा के थोक व्यापारी बताते हैं कि पिछले साल के मुताबिक इस बार अधिक डेंगू की दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ है और साथ ही वायरल फीवर की दवाइयों में भी बिक्री तेजी हुई है. इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है सितंबर और अक्टूबर माह में वायरल फीवर की दवाइयों की बिक्री अधिक मात्रा में होती है. इस बार डेंगू का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है, जिससे डेंगू की दवाइयों में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 परसेंट बिक्री में इजाफा हुआ है. अनिल दुबे का यह भी कहना है इस वक्त बच्चों में वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. उनकी दवाइयों की बिक्री में तेजी आई है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे मुश्किल समय में कंपनियां इन सभी दवाइयों की आपूर्ति करती रहें.
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू और मलेरिया का प्रकोप शहर में जारी है. ऐसे में तीमारदार भी शहर के मेडिकल स्टोरों पर दवा न मिलने पर दवा लेने लीडर रोड दवा की थोक मंडी में आ रहे हैं. तीमारदार सोनू ने ईटीवी भारत को बताया बीते कुछ माह पूर्व परिवार के सदस्य को कोविड होने पर दवाइयां खरीदी जा रही थी. उसी तरीके से इस वक्त डेंगू की दवाएं हम लोग दवा मंडी में लेने आए हैं. चारों तरफ डेंगू और वायरल फीवर की दवाओं की खरीद ज्यादा हो रही है.
डेंगू-वायरल के कहर से बेड की संख्या बढ़ी.
डेंगू-वायरल के कहर से बेड की संख्या बढ़ी.
इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव वरिष्ठ दवा व्यापारी सरदार परमजीत सिंह का कहना है कोरोना का कहर काफी हद तक शांत है. लेकिन, डेंगू और मलेरिया ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए. संगम शहर में दिन प्रतिदिन डेंगू के केस आ रहे हैं. ऐसे में मलेरिया की दवा बिक्री में तेजी हुई है. ज्यादातर दवाइयां, लारियागो, क्लोरोक्वीन, नोवाजिन जैसी तमाम दवाइयों की खपत इस वक्त ज्यादा हो गयी है. परमजीत सिंह का कहना है. प्रयागराज में ऐसी दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है. मरीजों को आसानी से दवा मिल रही है.
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू-वायरल का कहर,

इसे भी पढ़ें-डेंगू का बढ़ता खौफ, गांव छोड़कर जा रहे लोग

एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रोहित सिंह ने सभी थोक दवा व्यापारियों से अपील की है कि इस वक्त डेंगू मलेरिया वायरल फीवर का कहर जारी है. सभी दुकानदार आसानी से दवा उपलब्ध कराएं. ताकि, मरीजों को कठिनाई का सामना न करना पड़े.

प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी


इसे भी पढ़ें-दो सितंबर के बाद दोबारा कोरोना के नए मरीज 30 के पार, अब 187 एक्टिव केस


प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए अस्पतालों में डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या में इजाफा किया गया है. बता दें, हाल ही में प्रयागराज में बाढ़ आई थी, जिसके बाद गंदगी का अंबार भी देखने को मिला था. गंदगी और जलभराव वाली जगहों पर ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं, जिसकी वजह से डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हुई है. उधर, तीमारदारों का कहना है कि वो भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरीके से कोरोना महामारी में कमी आई है उसी तरीके से डेंगू और वायरल फीवर में भी कमी आए.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर (Viral Fever) तेजी से पैर पसार रहा है. कई जिलों में डेंगू अब जानलेवा भी साबित हो रहा है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए मॉनिटरिंग टीम गठित की है जो हर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मॉनिटर कर रही है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अस्पतालों में जाकर मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी लें. प्रयागराज की बात करें तो अब तक 12 से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रयागराज में एक दिन पहले ही डेंगू की चपेट में आने से शहर में तैनात हनुमान मंदिर चौकी इंचार्ज शेखर उपाध्याय की जान चली गई. उधर, वायरल बुखार भी तेजी से फैल रहा है.

प्रयागराज में इस समय वायरल फीवर ने सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. अब जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है महिलाएं और पुरुष भी वायरल फीवर चपेट में आ रहे हैं. हालांकि, दोनों बीमारियों के तेजी से बढ़ने से दवा बाजार पर असर पड़ा है. बीते, तकरीबन एक महीने से डेंगू और वायरल बुखार की वजह से दवाइयों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है.

प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
प्रयागराज लीडर रोड स्थित दवा के थोक व्यापारी बताते हैं कि पिछले साल के मुताबिक इस बार अधिक डेंगू की दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ है और साथ ही वायरल फीवर की दवाइयों में भी बिक्री तेजी हुई है. इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है सितंबर और अक्टूबर माह में वायरल फीवर की दवाइयों की बिक्री अधिक मात्रा में होती है. इस बार डेंगू का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है, जिससे डेंगू की दवाइयों में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 परसेंट बिक्री में इजाफा हुआ है. अनिल दुबे का यह भी कहना है इस वक्त बच्चों में वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. उनकी दवाइयों की बिक्री में तेजी आई है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे मुश्किल समय में कंपनियां इन सभी दवाइयों की आपूर्ति करती रहें.
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू और मलेरिया का प्रकोप शहर में जारी है. ऐसे में तीमारदार भी शहर के मेडिकल स्टोरों पर दवा न मिलने पर दवा लेने लीडर रोड दवा की थोक मंडी में आ रहे हैं. तीमारदार सोनू ने ईटीवी भारत को बताया बीते कुछ माह पूर्व परिवार के सदस्य को कोविड होने पर दवाइयां खरीदी जा रही थी. उसी तरीके से इस वक्त डेंगू की दवाएं हम लोग दवा मंडी में लेने आए हैं. चारों तरफ डेंगू और वायरल फीवर की दवाओं की खरीद ज्यादा हो रही है.
डेंगू-वायरल के कहर से बेड की संख्या बढ़ी.
डेंगू-वायरल के कहर से बेड की संख्या बढ़ी.
इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव वरिष्ठ दवा व्यापारी सरदार परमजीत सिंह का कहना है कोरोना का कहर काफी हद तक शांत है. लेकिन, डेंगू और मलेरिया ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए. संगम शहर में दिन प्रतिदिन डेंगू के केस आ रहे हैं. ऐसे में मलेरिया की दवा बिक्री में तेजी हुई है. ज्यादातर दवाइयां, लारियागो, क्लोरोक्वीन, नोवाजिन जैसी तमाम दवाइयों की खपत इस वक्त ज्यादा हो गयी है. परमजीत सिंह का कहना है. प्रयागराज में ऐसी दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है. मरीजों को आसानी से दवा मिल रही है.
डेंगू-वायरल का कहर,
डेंगू-वायरल का कहर,

इसे भी पढ़ें-डेंगू का बढ़ता खौफ, गांव छोड़कर जा रहे लोग

एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रोहित सिंह ने सभी थोक दवा व्यापारियों से अपील की है कि इस वक्त डेंगू मलेरिया वायरल फीवर का कहर जारी है. सभी दुकानदार आसानी से दवा उपलब्ध कराएं. ताकि, मरीजों को कठिनाई का सामना न करना पड़े.

प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी
प्रयागराज में डेंगू के दवाओं की बिक्री बढ़ी


इसे भी पढ़ें-दो सितंबर के बाद दोबारा कोरोना के नए मरीज 30 के पार, अब 187 एक्टिव केस


प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए अस्पतालों में डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या में इजाफा किया गया है. बता दें, हाल ही में प्रयागराज में बाढ़ आई थी, जिसके बाद गंदगी का अंबार भी देखने को मिला था. गंदगी और जलभराव वाली जगहों पर ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं, जिसकी वजह से डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हुई है. उधर, तीमारदारों का कहना है कि वो भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरीके से कोरोना महामारी में कमी आई है उसी तरीके से डेंगू और वायरल फीवर में भी कमी आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.