प्रयागराजः देशभर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में प्रयागराज में भी कोरोना शुक्रवार को कहर बनकर बरपा. जिले में 1,389 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की मौत हो गयी. पूरे कोरोना काल में एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं. बीते कई दिनों से संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी आई थी. लेकिन शुक्रवार को एकबार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद शुक्रवार को एक बार फिर संक्रमितों के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को जहां 1,267 लोग संक्रमित मिले थे, वहीं 21 लोगों की मौत हुयी थी. लेकिन कई दिनों के बाद शुक्रवार को फिर से संक्रमितों के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 122 लोग ज्यादा संक्रमित मिले हैं. उसके साथ ही मरने वालों की संख्या भी 21 से बढ़कर 25 हो गयी. शुक्रवार को जिले में 15 हजार 599 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था. जिसमें 1,389 लोग संक्रमित मिले.
24 घंटे में 25 मौतों से दहला प्रयागराज
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक जिले में मौतों की संख्या 22 अधिकतम थी. लेकिन शुक्रवार को कोरोना पीड़ित 25 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ये अभी तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं, जो डरावने भी हैं. इस हफ्ते मंगलवार को जहां 18 लोगों की मौत हुयी थी. वहीं बुधवार को 22 लोगों की जाने गयी थी. इसके बाद गुरुवार को घटकर 21 हो गयी. लेकिन शुक्रवार के आंकड़े ने सबको डरा दिया है.
हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि शुक्रवार को जिले में 2 हजार 210 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हुये हैं. जिसमें से 47 लोग अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा कर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये हैं. जबकि 2,163 लोगों ने घर में रहकर महामारी को मात दी है.