प्रतापगढ़ : जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने घटना का जायजा लिया. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी. फिलहाल घटना के बाद परिजन युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल काॅलेज में डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला मांधाता थाना क्षेत्र के हैसी चौराहे का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक बाइक पर आए तीन हमलावरों ने रोशन जमा (36) नाम के युवक को सुबह दौड़ा कर गोली मार दी. हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मृतक के भतीजे से गांव के ही बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के कारण दबंगों ने रोशन को जान से मार देने की धमकी दी थी.
मामले को लेकर थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने कहा कि 'मांधाता थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने रोशन (36) को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रोशन को स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.'
थाना प्रभारी ने बताया कि 'प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में रोशन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है.'
यह भी पढ़ें : कैसरबाग से लेकर इमामबाड़ा तक अवध प्वाइंट के तौर पर होगा विकसित, जानिए क्या है प्लान