ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस - गोली लगने से युवक की हालत गंभीर

प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से युवक घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल युवक
देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल युवक
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:00 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत अवनपुर गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल ले गए. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करना शुरू कर दी.

बता दें कि, घटना प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत अवनपुर गांव की है. जहां देर रात संदिग्ध परिस्थिति में राहुल नाम के युवक को गोली लग गई थी. देर रात अचानक चली गोली में राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया था. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना से पहले फार्म हाउस के चौकीदार ने राहुल को बताया कि फार्म हाउस के पास कोई पत्थर मार रहा है. इस दौरान जब राहुल अपने भाई के साथ देखने गया तो वहां पहुंचते ही वह संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया.

थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अवनपुर गांव में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर जाकर जांच की, तो जांच से ज्ञात हुआ कि राहुल सिंह (32) वर्ष पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह कटरामेदनीगंज, अवनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का फार्म हाउस उनके ही गांव में हैं. जहां पर उन्होने अपने फार्म हाउस की देखरेख के लिए एक व्यक्ति को रखा है. जिसके द्वारा सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति फार्म हाउस के गेट पर पत्थर मार रहे हैं. इस सूचना पर राहुल सिंह उपरोक्त अपने बड़े भाई के साथ फार्म हाउस पहुंच गये थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली के छर्रे आ लगे. राहुल सिंह के बड़े भाई के द्वारा उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की जांच के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे इटावा के डिप्टी CMO

प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत अवनपुर गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल ले गए. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करना शुरू कर दी.

बता दें कि, घटना प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत अवनपुर गांव की है. जहां देर रात संदिग्ध परिस्थिति में राहुल नाम के युवक को गोली लग गई थी. देर रात अचानक चली गोली में राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया था. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना से पहले फार्म हाउस के चौकीदार ने राहुल को बताया कि फार्म हाउस के पास कोई पत्थर मार रहा है. इस दौरान जब राहुल अपने भाई के साथ देखने गया तो वहां पहुंचते ही वह संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया.

थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अवनपुर गांव में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर जाकर जांच की, तो जांच से ज्ञात हुआ कि राहुल सिंह (32) वर्ष पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह कटरामेदनीगंज, अवनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का फार्म हाउस उनके ही गांव में हैं. जहां पर उन्होने अपने फार्म हाउस की देखरेख के लिए एक व्यक्ति को रखा है. जिसके द्वारा सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति फार्म हाउस के गेट पर पत्थर मार रहे हैं. इस सूचना पर राहुल सिंह उपरोक्त अपने बड़े भाई के साथ फार्म हाउस पहुंच गये थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली के छर्रे आ लगे. राहुल सिंह के बड़े भाई के द्वारा उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की जांच के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे इटावा के डिप्टी CMO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.