प्रतापगढ़ः लालगंज कोतवाली क्षेत्र में घर से शौच के लिए निकली महिला की लाश कुछ दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के गले में चोट के निशान है. महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जिले के एक गांव में महिला अपने मायके आई हुई थी. शनिवार की रात घर से कुछ दूरी पर खेत के समीप शौच करने की जानकारी देकर वह निकली थी. रविवार सुबह उसका शव खेत के किनारे लोगों ने देखा. मृतका के गले में चोट के निशान मिलने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है.
सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में पश्चिमी एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि एक महिला का शव घर से कुछ दूर पर मिला है. पुलिस सूचना पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजन की तरफ से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. विधिक कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कानपुर के बाबा आनंदेश्वर धाम में बकरे ने टेका मत्था, देखें वीडियो
ये भी पढ़ेंः बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक