ETV Bharat / state

मायके गई पत्नी ने की दूसरी शादी, पति ने विरोध किया तो ससुराली बोले-जान से मार देंगे - Latest Hindi News

मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद का है. पति ने जब विरोध किया तो ससुराल वाले ही सामने आ गए और जान से मारने की धमकी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:36 AM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला मायके घूमने गई थी, लेकिन उसने वहां पर दूसरे युवक से शादी कर ली. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामला देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुसफरा गांव का है. यहां के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी पंजाब में हुई थी. उसके एक सात साल का बेटा भी है. मनोज का कहना है कि पत्नी अपने अक्सर मायके जाया करती थी. इस क्रम में पत्नी जनवरी में अपने भाई के साथ बेटे को लेकर मायके पंजाब गई थी.

मनोज ने पुलिस को दिए गए आवेदन पत्र में आरोप लगाया है कि पत्नी को फोन करने के बाद उसने बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह परेशान हो गया. काफी खोजबीन के बाद रिश्तेदारों से पता चला कि पत्नी ने किसी दूसरे युवक के साथ शादी कर ली है. शादी की जानकारी होने पर मनोज परेशान हो गया. पत्नी द्वारा दूसरी शादी रचा लेने पर मनोज ने अपने ससुराल फोन किया और पत्नी के बार में जानकारी ली.

इसके बाद ससुराल वालों ने बताया कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी गई है. जब इस बात की मनोज की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. वहीं जब मनोज ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल मामले को लेकर देल्हूपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः करौली बाबा पर अब झारखंड के युवक ने लगाया आरोप, बाबा बोले- बहती गंगा में हाथ धोने वाले अभी और आएंगे

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला मायके घूमने गई थी, लेकिन उसने वहां पर दूसरे युवक से शादी कर ली. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामला देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुसफरा गांव का है. यहां के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी पंजाब में हुई थी. उसके एक सात साल का बेटा भी है. मनोज का कहना है कि पत्नी अपने अक्सर मायके जाया करती थी. इस क्रम में पत्नी जनवरी में अपने भाई के साथ बेटे को लेकर मायके पंजाब गई थी.

मनोज ने पुलिस को दिए गए आवेदन पत्र में आरोप लगाया है कि पत्नी को फोन करने के बाद उसने बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह परेशान हो गया. काफी खोजबीन के बाद रिश्तेदारों से पता चला कि पत्नी ने किसी दूसरे युवक के साथ शादी कर ली है. शादी की जानकारी होने पर मनोज परेशान हो गया. पत्नी द्वारा दूसरी शादी रचा लेने पर मनोज ने अपने ससुराल फोन किया और पत्नी के बार में जानकारी ली.

इसके बाद ससुराल वालों ने बताया कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी गई है. जब इस बात की मनोज की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. वहीं जब मनोज ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल मामले को लेकर देल्हूपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः करौली बाबा पर अब झारखंड के युवक ने लगाया आरोप, बाबा बोले- बहती गंगा में हाथ धोने वाले अभी और आएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.