प्रतापगढ़: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पाल ने अपना दल (एस) के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल भी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि विपक्ष ब्राह्मण सम्मेलन कर रहा है और हम वंचित सम्मेलन करेंगे.
प्रतापगढ़ में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए और अपना दल को ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने यहां विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि कई राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण सम्मेलन कर रही हैं और हम वंचित सम्मेलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बार फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है.
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल ने कहा कि मेरा संकल्प है कि अपना दल भाजपा के हाथों को मजबूत करेगा. सदर विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. विधानसभा अध्यक्ष की रणनीति के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है. समस्त कार्यकर्ताओं को एक संदेश देने का कार्य किया जाएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और इसमें अपना दल सहभागी रहेगा. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर हमारे 10 कार्यकर्ता सक्रिय किए जा रहे हैं. हमारे संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है. बूथ अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा चुके हैं. बूथ को पूरी तरह से मजबूत बनाने की तैयारी की गयी है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत
राजेंद्र पाल ने कहा कि अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि हमारी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अपना दल का मुद्दा, जो पहले था वही आगे भी रहेगा. पार्टी का मानना है कि देश में रहने वाले हर जाति और हर मजहब के लोगों को बराबर की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. 2022 के चुनाव में अपना दल पूरी तरह से कार्यकर्ताओं की बल पर चुनाव लड़ेगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए हमने प्रतापगढ़ के केशव राय पुरवा में मेडिकल कॉलेज बनाकर तैयार कर दिया है.