ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: हल्की बरसात में ही बाजार में जलभराव, राहगीरों का गुजरना मुश्किल

प्रतापगढ़ जिले में बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़कों से दुकानों तक गंदगी फैली रहती है. इसके लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

हल्की बरसात के चलते बाजार में जलभराव
हल्की बरसात के चलते बाजार में जलभराव.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज के दिलीपपुर में नालियों पर अतिक्रमण किए दुकानदारों की वजह से बारिश के चलते पानी सड़कों पर आ गया है. लोगों का सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. बड़ी गाड़ियों के गुजरने से सड़क के पानी के चलते दुकान तक गंदगी फैल रही है, इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

राहगीरों का गुजरना दूभर
जिले के रानीगंज क्षेत्र में बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी आ गया है. कारण यह है कि क्षेत्र के दिलीपपुर की नालियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बरसात के दिनों में राहगीरों का बाजार में चलना मुश्किल हो रहा है. रानीगंज क्षेत्र का एक बड़ा बाजार दिलीपपुर है. जेल रोड से जगनीपुर, वीरापुर व जौनपुर जाने वाली सड़क इसी बाजार से होकर गुजरती है. ऐसे में बरसात के दिनों में इस रास्ते से जाने वाले लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. बड़ी गाड़ियों के गुजरने से सड़क के पानी से दुकान तक गंदगी आ जाती है.

अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
अलख जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रदीप दुबे अशुल्क दास ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई के माध्यम से जलजमाव की समस्या के निस्तारण की आवाज उठाई थी, लेकिन कार्य कराने की आख्या प्रस्तुत कर मामले पर कार्रवाई नहीं हुई. बाजार के गुड्डू उमरवैश्य, अमित मिश्रा, राजेन्द्र, प्रजापति, धीरज गुप्ता, नौशाद, अली राजू, सेठ प्रभात आदि व्यापारियों ने जल निकासी की व्यवस्था व सड़क बनाए जाने की मांग की.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज के दिलीपपुर में नालियों पर अतिक्रमण किए दुकानदारों की वजह से बारिश के चलते पानी सड़कों पर आ गया है. लोगों का सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. बड़ी गाड़ियों के गुजरने से सड़क के पानी के चलते दुकान तक गंदगी फैल रही है, इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

राहगीरों का गुजरना दूभर
जिले के रानीगंज क्षेत्र में बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी आ गया है. कारण यह है कि क्षेत्र के दिलीपपुर की नालियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बरसात के दिनों में राहगीरों का बाजार में चलना मुश्किल हो रहा है. रानीगंज क्षेत्र का एक बड़ा बाजार दिलीपपुर है. जेल रोड से जगनीपुर, वीरापुर व जौनपुर जाने वाली सड़क इसी बाजार से होकर गुजरती है. ऐसे में बरसात के दिनों में इस रास्ते से जाने वाले लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. बड़ी गाड़ियों के गुजरने से सड़क के पानी से दुकान तक गंदगी आ जाती है.

अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
अलख जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रदीप दुबे अशुल्क दास ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई के माध्यम से जलजमाव की समस्या के निस्तारण की आवाज उठाई थी, लेकिन कार्य कराने की आख्या प्रस्तुत कर मामले पर कार्रवाई नहीं हुई. बाजार के गुड्डू उमरवैश्य, अमित मिश्रा, राजेन्द्र, प्रजापति, धीरज गुप्ता, नौशाद, अली राजू, सेठ प्रभात आदि व्यापारियों ने जल निकासी की व्यवस्था व सड़क बनाए जाने की मांग की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.