प्रतापगढ़: कुंडा क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण पर ग्रामीण भड़क गए. नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-रायबरेली हाईवे पर चक्का जाम करते हुए जमकर विरोध जताया. सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई. सूचना पर पहुंचे कुंडा एसडीएम सतीश चंद्र ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
पूरा मामला कुंडा कोतवाली के महंगू का पुरवा गांव का है. ग्रामीण महिला मोनी देवी ने बताया कि उसके शौचालय को बिना नोटिस दिए प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया है. अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे, इसके बावजूद भी उसके शौचालय को गिराया गया. महिला ने बताया कि उसके पैर नहीं हैं, अब वह शौच के लिए कहां जाएगी. इसके साथ ही अन्य महिलाओं ने बताया कि पुलिस उन्हें धमकी दे रही है. उनके गांव में 5 लोगों के घरों को गिरा दिया गया है. ग्रामीणों ने लेखपाल और ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है.
कुंडा एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल द्वारा 2 दिन पहले सूचना दी गई थी कि ग्राम सभा के बंजर खाते की भूमि पर कुछ लोग पिलर बनाकर नवनिर्माण कर रहे हैं. सूचना पर जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि बंजर खाते की भूमि पर पिलर बनाकर कब्जा किया जा रहा है. जिसको लेकर नायब तहसीलदार और कुंडा पुलिस को निर्देशित करके निर्माण को रोका और अतिक्रमण हटवाया. उन्होंने कहा कि यहां 2-4 महीने के अंदर अतिक्रमण किया गया है. इसी पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार