प्रतापगढ़ः जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ के ग्राम सभा ताला के राम अभिलाष झोपड़पट्टी में पन्नीडालकर अपने तीन बच्चे के साथ रहने को मजबूर हैं. राम अभिलाष बताते हैं कि ग्राम प्रधान और विभाग के संबंधित अधिकारियों से कई बार आवास के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. जिससे राम अभिलाष की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
राम अभिलाष ने बताया कि सरकार की सारी योजनाएं हम लोगों के किसी काम की नहीं है. सरकार के द्वारा चाहे कितनी ही योजनाएं चलाई जाएं. उन लोगों के लिए तो सर्दी, गर्मी और बारिश सारे मौसम एक समान ही हैं. ग्रामीण राम अभिलाष ने बताया कि सरकार की योजनाएं सिर्फ दिखावे के लिए है. ग्राम प्रधान या राजनेता चुनाव के समय ही उनके दरवाजे पर आते हैं. बाद में कोई पूछने नहीं आता.
राम अभिलाष ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा हमदर्दी जताते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की बात अवश्य कही जाती है, लेकिन उस योजना को पाने के लिए उनके द्वारा बताए हुए सुझाव वह नहीं कर पाते. उन्होंने बताया कि हम लोग किसी के यहां दैनिक मजदूरी करके किसी प्रकार से अपना और अपने बच्चों का पेट पालते हैं. वहीं झोपड़पट्टी के ऊपर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं.
वहीं जब इस मामले पर ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की गई तो ग्राम प्रधान कैमरे के सामने बोलने के लिए राजी नहीं हुए. इस मामले को लेकर कि ग्राम विकास अधिकारी ओपी यादव से फोन पर बात होने पर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इस तरह की लापरवाही कहीं न कहीं प्रतापगढ़ में योगी सरकार के विकास की दावे की पोल खोल रहा है. ताला गांव में आज भी लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए आस लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकार की सारी योजनाएं हवा हवाई ही साबित हो रही हैं.