ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ के लाल ने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास - big breaking

हांगकांग में आयोजित एशियन एथलेटिक्स यूथ चैम्पियनशिप में प्रतापगढ़ के उसैद खान ने गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रच दिया.

उसैद खान, एथलीट
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ : हांगकांग में आयोजित एशियन एथलेटिक्स यूथ चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर उसैद खान ने इतिहास रच दिया. प्रतापगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

उसैद खान एशियन यूथ एथलेटिक्स अंडर-18 टीम में बतौर डिकैथलान खिलाड़ी हिस्सा लिया और 45 देशों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर हांगकांग में भारत का परचम लहराया. साकेत एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ पहुंचे उसैद का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया.

उसैद खान ने यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

कौन हैं उसैद खान

उसैद ने बताया कि वह पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का छात्र है. पिता प्रतापगढ़ में ही बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं. उनकी चार बहनें हैं और वह परिवार के सबसे बड़े लड़के हैं. उसैद के फौजी मामा ने उनकी खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में उनका दाखिला करवाया था. उसैद खान की दादी अपने पोते की इस उपलब्धि पर भावुक हो उठती हैं और कहती हैं कि वह कहता था कि अम्मा दुआ करना.

कोच को जीत का दिया श्रेय

उसैद ने अपनी जीत का श्रेय आर्मीस्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के साथ ही कक्षा पांचवीं तक कोच रहेमनोज पाल को भी दिया. उनके कोच मनोज पाल ने बताया कि उसैद बचपन से ही बहुत मेहनती था. उसके पिता कलीम समेत पूरा परिवार उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उसैद का अगला लक्ष्य अंडर-20 चैंपियनशिप खेलना है.

प्रतापगढ़ : हांगकांग में आयोजित एशियन एथलेटिक्स यूथ चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर उसैद खान ने इतिहास रच दिया. प्रतापगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

उसैद खान एशियन यूथ एथलेटिक्स अंडर-18 टीम में बतौर डिकैथलान खिलाड़ी हिस्सा लिया और 45 देशों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर हांगकांग में भारत का परचम लहराया. साकेत एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ पहुंचे उसैद का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया.

उसैद खान ने यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

कौन हैं उसैद खान

उसैद ने बताया कि वह पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का छात्र है. पिता प्रतापगढ़ में ही बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं. उनकी चार बहनें हैं और वह परिवार के सबसे बड़े लड़के हैं. उसैद के फौजी मामा ने उनकी खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में उनका दाखिला करवाया था. उसैद खान की दादी अपने पोते की इस उपलब्धि पर भावुक हो उठती हैं और कहती हैं कि वह कहता था कि अम्मा दुआ करना.

कोच को जीत का दिया श्रेय

उसैद ने अपनी जीत का श्रेय आर्मीस्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के साथ ही कक्षा पांचवीं तक कोच रहेमनोज पाल को भी दिया. उनके कोच मनोज पाल ने बताया कि उसैद बचपन से ही बहुत मेहनती था. उसके पिता कलीम समेत पूरा परिवार उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उसैद का अगला लक्ष्य अंडर-20 चैंपियनशिप खेलना है.

Intro:हाँककांग में आयोजित हुए एशियन एथलेटिक्स यूथ चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर प्रतापगढ़ लाल ने इतिहास रच दिया है।आज उसैद खान के प्रतापगढ़ पहुचने पर लोगों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया ।


Body:उसैद खान एशियन यूथ एथलेटिक्स में अंडर 18 टीम में बतौर डिकैथलान खिलाडी हिस्सा लिया और 45 देशों के खिलाड़ियों को पीछे कर हांगकांग में भारत का परचम लहराया।साकेत एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ पहुचे उसैद का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।उसैद ने बताया कि वह पुणे के आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट का छात्र है।उसके पिता प्रतापगढ़ में ही बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं।उसैद की चार बहने है और वह परिवार का सबसे बड़ा लड़का है।उसैद के फौजी मामा ने उसैद की खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर उसे आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट में दाखिला करवाया था।उसैद ने अपनी जीत का श्रेय आर्मी इंस्टीट्यूट के साथ ही कक्षा पांचवी तक उसके कोच रहे जिला स्टेडियम के कोच मनोज पाल को भी दिया ।मनोज पाल ने बताया कि उसैद बचपन से ही बहुत मेहनती था।उसैद के पिता कलीम समेत पूरा परिवार देश का नाम रौशन होने से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उसैद का अलग लक्ष्य अंडर 20 चैंपियनशिप है।

बाईट-उसैद खान की दादी
बाईट-उसैद खान


Conclusion:
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.