ETV Bharat / state

Pratapgarh Medical college : स्ट्रेचर नहीं मिला तो मां को गोद में लेकर घूमता रहा युवक - मेडिकल कॉलेज में युवक को नहीं मिला स्ट्रेचर

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं हो पा रही हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो रहा है. इसका उदाहरण प्रतापगढ़ में सामने आया है. यहां एक युवक अपनी मां को गोद में लेकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भटकता रहा.

प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का हाल
प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का हाल
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:11 AM IST

प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का हाल

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर न मिलने पर एक बेटा अपनी मां को गोद में उठाकर इलाज के लिए इधर उधर घूमता नजर आया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुनी की रहने वाली एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी. उसे लेकर बेटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. लेकिन, उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. सके बाद वह मां को गोद में उठाकर सर्जिकल वार्ड तक पहुंचा, तब जाकर महिला को इलाज मिल सका. इसका वीडियो किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने इसे नजरंदाज कर दिया. इस ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया.

पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गोद में उठाकर एक महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज में इधर-उधर घूमता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. फिलहाल, इस मामले में अस्पताल के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

गौरतलब है कि सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पतालों में उपचार की सेवाओं को विस्तार देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. इमरजेंसी में मल्टी, पैरामॉनिटर लगाए जाएं. बेड पर ही मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर का 24 घंटे संचालन हो. इमरजेंसी पैथोलॉजी जांचें हों. उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के निदेशक व सीएमएस को रोगियों के उपचार के संबंध में निर्देश जारी किए थे. प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

यह भी पढ़ें: Doctors News : दशकों तक नौकरी के बाद भी सीनियर डॉक्टर रह गए जूनियर, जानिए वजह


प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का हाल

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर न मिलने पर एक बेटा अपनी मां को गोद में उठाकर इलाज के लिए इधर उधर घूमता नजर आया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुनी की रहने वाली एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी. उसे लेकर बेटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. लेकिन, उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. सके बाद वह मां को गोद में उठाकर सर्जिकल वार्ड तक पहुंचा, तब जाकर महिला को इलाज मिल सका. इसका वीडियो किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने इसे नजरंदाज कर दिया. इस ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया.

पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गोद में उठाकर एक महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज में इधर-उधर घूमता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. फिलहाल, इस मामले में अस्पताल के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

गौरतलब है कि सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पतालों में उपचार की सेवाओं को विस्तार देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. इमरजेंसी में मल्टी, पैरामॉनिटर लगाए जाएं. बेड पर ही मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर का 24 घंटे संचालन हो. इमरजेंसी पैथोलॉजी जांचें हों. उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के निदेशक व सीएमएस को रोगियों के उपचार के संबंध में निर्देश जारी किए थे. प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

यह भी पढ़ें: Doctors News : दशकों तक नौकरी के बाद भी सीनियर डॉक्टर रह गए जूनियर, जानिए वजह


Last Updated : Feb 21, 2023, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.