ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, प्रयागराज रेफर - प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मुहिम चला रही है. पुलिस प्रसाशन भी पीछे नहीं है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर उनको सलाखों के पीछे डाल रही है. फिरभी बदमाशों के हौंसले कम होते नहीं दिख रहे. प्रतापगढ़ जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के गोली मार दी. फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने जुटी हुई है.

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:24 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज मांधाता क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सरेआम चौराहे पर एक 32 वर्षीय युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने जुटी हुई है.


युवक सुनील सिंह पेट्रोल पंप के पास से डिब्बे में पेट्रोल लेकर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल छीनकर भागने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने सारे शाम गोली मारकर सुनील सिंह को घायल कर दिया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. घटना पट्टी कोतवाली के तेरह मील की बताई जा रही है. बताया जा रहा है लगभग रात्रि नौ बजे थाना पट्टी के पास में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई.

बताया जा रहा है कि घायलों को तत्काल सीएचसी पट्टी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त उन्हे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है. डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है. फिलहाल, घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी पट्टी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. मामले की गहराई से छानबीन और विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज मांधाता क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सरेआम चौराहे पर एक 32 वर्षीय युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने जुटी हुई है.


युवक सुनील सिंह पेट्रोल पंप के पास से डिब्बे में पेट्रोल लेकर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल छीनकर भागने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने सारे शाम गोली मारकर सुनील सिंह को घायल कर दिया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. घटना पट्टी कोतवाली के तेरह मील की बताई जा रही है. बताया जा रहा है लगभग रात्रि नौ बजे थाना पट्टी के पास में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई.

बताया जा रहा है कि घायलों को तत्काल सीएचसी पट्टी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त उन्हे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है. डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है. फिलहाल, घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी पट्टी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. मामले की गहराई से छानबीन और विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.