ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बेलखरनाथ धाम में चेन स्नेचिंग करते वक्त पकड़ी गईं दो महिलाएं - दो महिलाएं चेन स्नेचिंग करते हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो महिलाएं चेन खींचते हुए रंगे हाथ पकड़ ली गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.

चेन खींचते हुए पकड़ी गई महिला.
चेन खींचते हुए पकड़ी गई महिला.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:32 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के बाबा बेलखरनाथ धाम में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग करते वक्त पकड़ी गईं. इस दौरान दर्शन करने पहुंचे लोगों ने पकड़कर इन दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पूछताछ करते हुए पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.

जानें पूरा मामला

बाबा बेलखरनाथ धाम पर सोमवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का सुबह से ही जमावड़ा लगता है. श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना और पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक के लिए उपस्थित होते हैं. वहीं उमड़ रही भीड़ का फायदा उठाने के चलते चोर-उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं. बेलखरनाथ धाम के परिसर से महिला लखपति (57) पत्नी रामजी गुप्ता निवासी गढ़वा गांव सुबह जलाभिषेक करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दो औरतों ने उनके गले से चेन काट ली. चेन कटते ही महिला मौके पर बेहोश हो गई, जिसके बाद चेन स्नेचिंग कर भाग रही दोनों महिलाओं को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले को लेकर चौकी इंचार्ज का कहना है कि चेन खींचने के समय जो महिला पकड़ी गई है, उसके पास से चेन बरामद नहीं हुई है. फिलहाल दोनों महिलाओं से मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक महिला मौका पाकर मौके से भागने में कामयाब रही, जो कि इन्हीं के साथ चेन की छीना-झपटी करती है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में ली गईं दोनों महिलाओं ने अपना नाम पूजा वर्मा और लक्ष्मी वर्मा बताया है. पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वे सुलतानपुर जिले के दुर्गापुर की रहने वाली हैं.

प्रतापगढ़: जिले के बाबा बेलखरनाथ धाम में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग करते वक्त पकड़ी गईं. इस दौरान दर्शन करने पहुंचे लोगों ने पकड़कर इन दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पूछताछ करते हुए पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.

जानें पूरा मामला

बाबा बेलखरनाथ धाम पर सोमवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का सुबह से ही जमावड़ा लगता है. श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना और पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक के लिए उपस्थित होते हैं. वहीं उमड़ रही भीड़ का फायदा उठाने के चलते चोर-उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं. बेलखरनाथ धाम के परिसर से महिला लखपति (57) पत्नी रामजी गुप्ता निवासी गढ़वा गांव सुबह जलाभिषेक करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दो औरतों ने उनके गले से चेन काट ली. चेन कटते ही महिला मौके पर बेहोश हो गई, जिसके बाद चेन स्नेचिंग कर भाग रही दोनों महिलाओं को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले को लेकर चौकी इंचार्ज का कहना है कि चेन खींचने के समय जो महिला पकड़ी गई है, उसके पास से चेन बरामद नहीं हुई है. फिलहाल दोनों महिलाओं से मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक महिला मौका पाकर मौके से भागने में कामयाब रही, जो कि इन्हीं के साथ चेन की छीना-झपटी करती है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में ली गईं दोनों महिलाओं ने अपना नाम पूजा वर्मा और लक्ष्मी वर्मा बताया है. पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वे सुलतानपुर जिले के दुर्गापुर की रहने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.