प्रतापगढ़ : जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत मिश्राइनपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कथित रूप से चीते के हमले से 2 ग्रामीण घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर लालगंज में भर्ती कराया गया. यहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं, चीते के हमले का दावा कर रहे ग्रामीणों में दहशत है.
ग्रामीणों की माने तो जंगल के रास्ते होकर गांव में चीता घुस गया. उसके सामने गांव के दो लोग पड़े. उन्हें चीते ने पंजा मारकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी लेकिन घंटों बाद तक वन विभाग अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. देर रात मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी खोज की लेकिन चीते का कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: बलवा करने और मतपेटिकाएं लूटने वाले 50 गिरफ्तार
रात होने के चलते नहीं चल पा रहा चीते का पता
सीओ जगमोहन लालगंज सर्कल ने बताया कि चीते के पदचिह्नों जैसी कुछ आकृति वन विभाग की टीम को मिली है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन चीते की खोज में सर्च आपरेशन चला रहा है. रात होने के कारण स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है कि यह जानवर किस ओर है. इसके बावजूद इसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.