ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के लिए बनी 2 अस्थाई जेल - temporary prison

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला प्रशासन ने दो अस्थाई जेल बनाई हैं. इन अस्थाई जेलों को ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए बनी अस्थाई जेल.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए बनी अस्थाई जेल.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में आए दिन लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेगी. ऐसे लोगो के लिए दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए दोनों अस्थाई जेलों को पुलिस सुरक्षा से चाक चौबंद किया गया है. नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज और चिलबिला स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को अस्थाई जेल बनाया गया है.

जिला प्रशासन ने जीआईसी और राजकीय पॉलीटेक्निक में 200 लोगों के रहने की व्यवस्था की है. इन जेलों में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा, जो लॉकडाउन का उल्लघंन करेंगे. ऐसे लोग जो संक्रमण के बचाव में व्यवधान डाल रहे हैं और सरकार के बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें यहां रखा जाएगा. दोनों जेलों के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. एसडीएम पट्टी और एसडीएम सदर को यह जिम्मेदारी दी गई है. इन अस्थाई जेलों में एक-एक चिकित्सक भी तैनात होंगे. दवाओं के साथ ही एक-एक एम्बुलेंस की भी यहां व्यवस्था होगी. विद्युत व्यवस्था में व्यवधान न आए, इसलिए एक-एक जनरेटर की व्यवस्था की गई है.

एसडीएम सदर मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि जीआईसी और पॉलीटेक्निक को अस्थाई जेल बनाया गया है. जो भी कैदी आएंगे उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. प्रतापगढ़ में लोग लॉकडाउन का पालन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बनाए गए 7 हॉटस्पॉट इलाके अब ड्रोन कैमरे की निगरानी में हैं. साथ ही पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि

प्रतापगढ़: जिले में आए दिन लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेगी. ऐसे लोगो के लिए दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए दोनों अस्थाई जेलों को पुलिस सुरक्षा से चाक चौबंद किया गया है. नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज और चिलबिला स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को अस्थाई जेल बनाया गया है.

जिला प्रशासन ने जीआईसी और राजकीय पॉलीटेक्निक में 200 लोगों के रहने की व्यवस्था की है. इन जेलों में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा, जो लॉकडाउन का उल्लघंन करेंगे. ऐसे लोग जो संक्रमण के बचाव में व्यवधान डाल रहे हैं और सरकार के बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें यहां रखा जाएगा. दोनों जेलों के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. एसडीएम पट्टी और एसडीएम सदर को यह जिम्मेदारी दी गई है. इन अस्थाई जेलों में एक-एक चिकित्सक भी तैनात होंगे. दवाओं के साथ ही एक-एक एम्बुलेंस की भी यहां व्यवस्था होगी. विद्युत व्यवस्था में व्यवधान न आए, इसलिए एक-एक जनरेटर की व्यवस्था की गई है.

एसडीएम सदर मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि जीआईसी और पॉलीटेक्निक को अस्थाई जेल बनाया गया है. जो भी कैदी आएंगे उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. प्रतापगढ़ में लोग लॉकडाउन का पालन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बनाए गए 7 हॉटस्पॉट इलाके अब ड्रोन कैमरे की निगरानी में हैं. साथ ही पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.