प्रतापगढ़ : भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. दीदी से मुक्ति चाहती है. 10 साल पहले मां-माटी-मानुष के नाम पर दीदी की बनी सरकार ना मां की हुई ना माटी की. यह जनता की भी नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें : योगी के राज में भाजपा विधायक को पुलिस से जान का खतरा
पश्चिम बंगाल में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार
बताया कि 2019 में लोकसभा में पश्चिम बंगाल के अंदर 18 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. 2 सीटों पर हम चुनाव मामूली अंतर से हारे थे. कहा कि राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने चुन-चुन कर मारा. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की. इसलिए वहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं. एमपी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.