प्रतापगढ़: जनपद के आसपुर देवसरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश जनपद में व्यापारियों से रंगदारी मांगा करते थे.
गैंग का हुआ खुलासा
काफी समय से इलाके में बदमाश व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे थे. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया है. थाना आसपुर देवसरा पट्टी थाना क्षेत्र में बीते तीन-चार वर्षों से दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह रंगदारी मांगने का काम किया करते थे. यह आरोपी प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, सुलतानपुर जिलों में विभिन्न आपराधिक मामलों को अंजाम देने का आरोपी है. फिलहाल वह जौनपुर जेल में बंद है. वह अपने भय व आतंक के बल पर रंगदारी वसूलने वाला गैंग चला रहा था. पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाश विनीत कुमार पांडे उर्फ गोलू, उत्तम सिंह और प्रवेश सिंह को .32 बोर अवैध पिस्टल, 315 बोर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.
गैंग के अन्य सदस्यों के भी नाम का खुलासा
गैंग के अन्य सदस्य नंदन सिंह, रंजन सिंह, अनिल उपाध्याय, अवधेश पांडे का नाम भी सामने आया है. इस सभी का एक गैंग अमरगढ़ और पट्टी के आस-पास के बाजारों में फायरिंग कर आतंक पैदा कर रंगदारी वसूलने का काम करता है. इनका निशाना खास तौर पर व्यापारियों पर रहता है. ये गैंग व्यापारियों से वसूली कर जेल में बंद अपने आका को पैसे से मदद करते हैैं. एसपी अभिषेक सिंह ने काफी समय से पुलिस टीम और स्वाट टीम को इनकी खोज में लगा रखा था. वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की जगह का विवरण नहीं दिया है.
पुलिस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक बाल किशुन, अभिमान सिंह, हेड कांस्टेबल अमर शुक्ला, राकेश कुमार सरोज, रूपेश कुमार, मित्र सेन यादव, बलिराम सरोज महिला कांस्टेबल रीता शर्मा, गायत्री यादव, पुनीत और मोनिका ने इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है.