प्रतापगढ़: जिले की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. नगर कोतवाली के रामलीला मैदान के पास रेलवे लाइन के किनारे छुपे बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. जिसमें तीन बदमाश घायल हुए हैं और एक सिपाही को भी गोली लगी है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार ये तीनों बदमाश सराफा व्यवसायी से 90 लाख के जेवरात की लूट में शामिल थे. तीनों बदमाशों में एक प्रयागराज का रहने वाला है. इनके पास से तीन तमंचा और तीन बाइक भी बरामद हुई है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
नगर कोतवाली के रामलीला मैदान में मंगलवार की आधी रात को प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गोली लगी है, जबकि मुठभेड़ में एक पुलिस के सिपाही कृष्णकांत को भी गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों घायल शातिर बदमाश पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी, शुभम जायसवाल के पास से तीन बाइक और तीन तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है.जबकि दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के है. घायल फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है.
90 लाख की लूट में शामिल थे तीनों बदमाश
मुठभेड़ में घायल तीनों शातिर बदमाश सराफा व्यवसायी की दुकान में घुसकर 90 लाख के सोने के आभूषण की डकैती की घटना में शामिल थे. आपको बताते चले कि 7 जनवरी की सुबह 10 बजे 6 से अधिक बदमाशों ने सराफा व्यवसायी राजेश सोनी की दुकान में घुसकर 2 किलो सोने के आभूषण की डकैती डाली थी. 90 लाख के सोने के आभूषण लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. मंगलवार की आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच शहर में मुठभेड़ हुई है. तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी शिव हरि वीणा ने बताया कि अभी और इनके साथी हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस की कई टीमें इस घटना के आवरण के लिए लगाई गई हैं. सूचना मिली थी कि ये तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर जिले से फरार होने की फिराक में थे. उसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी की तो ये लोग पुलिस पर फायर करने लगे. जवाब देने पर इन्हें गोली लगी है. एक सिपाही भी घायल हुए हैं.