प्रतापगढ़ः आसपुर देवसरा पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 बोर का 1 तमंचा, 315 बोर का 1 तमंचा, 32 बोर का एक तमंचा, अर्द्ध निर्मित देशी तमंचा 315 बोर और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
पुलिस ने नचरौला गांव में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री से असलहों को बरामद किया है. मौके से तीन अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. चुनाव आते ही अवैध असलहा का कारोबार बढ़ जाता है. इसको लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी के निर्देश पर व्यापक अभियान चला रखा है, जिसके चलते आसपुर देवसरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नचरौला के एक घर से अवैध असलहा बनाते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर घायल
एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि आगामी तृस्तरीय पंचायत और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आसपुर देवसरा पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से सुल्तान खान, उमर खान और कलाम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास तीन निर्मत और अर्धनिर्मित असलहे बरामद हुए हैं.