ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार - अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे बरामद हुए हैं. मौके से तीन अभियुक्त भी पकड़े गए हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:55 AM IST

प्रतापगढ़ः आसपुर देवसरा पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 बोर का 1 तमंचा, 315 बोर का 1 तमंचा, 32 बोर का एक तमंचा, अर्द्ध निर्मित देशी तमंचा 315 बोर और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

पुलिस ने नचरौला गांव में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री से असलहों को बरामद किया है. मौके से तीन अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. चुनाव आते ही अवैध असलहा का कारोबार बढ़ जाता है. इसको लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी के निर्देश पर व्यापक अभियान चला रखा है, जिसके चलते आसपुर देवसरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नचरौला के एक घर से अवैध असलहा बनाते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर घायल

एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि आगामी तृस्तरीय पंचायत और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आसपुर देवसरा पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से सुल्तान खान, उमर खान और कलाम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास तीन निर्मत और अर्धनिर्मित असलहे बरामद हुए हैं.

प्रतापगढ़ः आसपुर देवसरा पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 बोर का 1 तमंचा, 315 बोर का 1 तमंचा, 32 बोर का एक तमंचा, अर्द्ध निर्मित देशी तमंचा 315 बोर और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

पुलिस ने नचरौला गांव में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री से असलहों को बरामद किया है. मौके से तीन अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. चुनाव आते ही अवैध असलहा का कारोबार बढ़ जाता है. इसको लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी के निर्देश पर व्यापक अभियान चला रखा है, जिसके चलते आसपुर देवसरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नचरौला के एक घर से अवैध असलहा बनाते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर घायल

एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि आगामी तृस्तरीय पंचायत और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आसपुर देवसरा पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से सुल्तान खान, उमर खान और कलाम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास तीन निर्मत और अर्धनिर्मित असलहे बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.