प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा इलाके में चोरों ने किराना स्टोर और उसके बगल स्थित कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. जानकारी होने पर दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. बताया जा रहा है कि जब दुकानदार ने दुकान का शटर खोला तो दंग रह गया. महीने भर के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
जानिए पूरा मामला
गजराही निवासी घनश्याम मिश्रा नवोदय स्कूल के पास किराने की दुकान खोल रखा है. उसके बगल में हैदर पुर निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला की कपड़े की दुकान है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कपड़े की दुकान से नकदी समेत लाखों सामान पार कर दिया. इसी दुकान में बीते 30 अप्रैल को चोरों ने लगभग लाखों का सामान चोरी किया था.
चोरों के आतंक के आगे पुलिस नतमस्तक दिख रही है. लगातार क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है. आए दिन चोर चोरी करके रफूचक्कर हो जाते हैं. पुलिस अभी तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. दुकानदारों में काफी नाराजगी भी है.