प्रतापगढ़: मकान के किराये के विवाद में हुई मारपीट मे घायल महिला सरलेश (36) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं, बुधवार की देर रात ही पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया. गुरुवार को मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पूरा मामला लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला बाजार का है.
मृतका के बेटे हिमांशु जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर अनुसार, 10 जून को सुबह 11 बजे सरलेश पत्नी कमलेश जायसवाल बाजार में स्थित अपने मकान पर गई थी. जहां किराएदारों से सरलेश का किराए के लिए विवाद हो गया. इसके बाद राकेश सिंह, अरूणेश सिंह उर्फ लाल साहब सिंह, अरुण सिंह और अनुराग सिंह ने मिलकर सरलेश के साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने गाली देते हुए सरलेश को सड़क पर पटक दिया. बीच-बचाव को पहुंची उसकी बहन पूर्णिमा जायसवाल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. शिकायत करने पर आरोपियों ने जानलेवा धमकी भी दी. वहीं, बुधवर को इलाज के दौरान घायल सरलेश की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने राकेश सिंह समेत 4 के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
बता दें कि मृतका के पति का रानीगंज कैथौला बाजार में नेशनल हाइवे पर एक मकान है. इसमें आरोपियों में से एक ने कई साल से मेडिकल स्टोर खोल रखा था. मृतका के परिजन आरोपी से दुकान खाली करने की कई बार मांग कर चुके थे. 10 जून को किराए के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गई. हालांकि, मृतका की मौत के बाद आरोपियों के परिजनों ने गुरुवार को कमरा खाली कर दिया. प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इधर गुरुवार को ही दोपहर बाद परिजनों ने सरलेश का अंतिम संस्कार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: युवती की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, कब्रिस्तान में मिला शव