इसके बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भेजी गई. आशंका जताई जा रही है कि हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद गांव का रहने वाला सुनील दो भाइयों में सबसे छोटा है. उसके पिता राजेन्द्र कुमार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था.
मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले, तो उन्हें सुनील का शव एक बाग में खून से सने एक कपड़े में ढका हुआ मिला. इस दृश्य को देखकर ग्रामीण अचंभित रह गए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी.
आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई है. आरोपियों ने सुनील की हत्या करने के बाद उसके कपड़े से शव को ढक दिया था. सुबह ग्रामीणों को शव मिला, तो सुनील के परिजनों ने शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप