प्रतापगढ़ः जिले में समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव का 'संविधान बचाओ संकल्प यात्रा' प्रतापगढ़ पहुंचा था. जहां उन्होंने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है. आने वाले कुछ दिनों में लोग दंगा करा सकते हैं.इनसे बच कर रहना है.
प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठ और लोगों के साथ छलावा करती है. अपने दमन चक्र से यह संविधान को नष्ट करना चाहती है. इसलिए हम लोग इस समाज में संविधान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. संविधान बचाओ संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं और चल रहे हैं. 31 अगस्त नेता जी के आवास से हम प्रतापगढ़ जनपद में पहुंचे हुए हैं. इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि हमें उत्तर प्रदेश को सभी 75 जिले में जाना है. संविधान के प्रति लोगों को जागरुक करना है.
उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को लेकर हम लोग निकल पड़े हैं. जिनमें हम लोग पूरे जनमानस को जागरूक कर रहे हैं. हमारा संविधान नहीं रहेगा तो हम लोग किस हाल में पहुंच जाएंगे. बिजली की हालत योगी सरकार में खराब हो चुकी है. जब उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव हुआ करते थे, तो उत्तर प्रदेश में बिजली समय पर लोगों तक पहुंचा करती थी. उन्होंने कहा था कि 2 सालों में बिजली की हालत बिल्कुल सुधर गया है. लेकिन बिजली पूरी तरह से गुल रहती है. बिजली पर उत्तर प्रदेश सरकार अब तक कोई अच्छा कदम नहीं उठाया है. इसलिए बिजली की हालत खराब हुई है.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव का छलका दर्द बोले- परिवार में फूट नहीं पड़ती तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सपा के होते
सौ नंबर गाड़ी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चलवायी थी. अगर सौ नंबर ना होती तो और अपराध का ग्राफ लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है. सिर्फ इन्होंने जिलों का नाम बदल कर नया नाम दिया है और उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया है. नफरत फैलाने के लिए ये सरकार राजनीति करती है, वो हिंदू मुसलमान करके आपस में लड़ाती है. आने वाले दो 4 महीने कुछ अहम होंगे. क्योंकि इनके पास कोई मुद्दा बचा नहीं है. इसलिए दंगा कराने की कोशिश करेंगे.