प्रतापगढ़ः जनपद के मेडिकल कॉलेज में एक मीडिया कर्मी अस्पताल में फैली अव्यवस्था की फोटो खींच रहा था. इससे नाराज वहां के सुरक्षा कर्मी ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी. आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने मीडिया कर्मी पर बंदूक तान दी. जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. विवाद के बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज (Pratap Bahadur Medical College) परिसर में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की गुंडई का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार और अव्यवस्था की तस्वीरों को कैद करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया. जहां व्यवस्था की तस्वीरों को मीडिया कर्मी अपने कैमरे में कैद करने के दौरान सुरक्षाकर्मी ने माडिया कर्मी पर बंदूक तान दी. जिसे लेकर सुरक्षाकर्मी और मीडिया कर्मी से विवाद हो गया.
सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस (Nagar Kotwali Police) भी मौके पर पहुंच गई. जहां उन्होंने मामले को शांत कराया. विवाद की सूचना पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदेश दीपक (Medical College Principal Dr Adesh Deepak) ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का अश्वासन दिया. इसके बाद मीडिया कर्मी शांत हुए.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में बेटे ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला