प्रतापगढ़: जिले में शनिवार की रात महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती हुई प्रसव पीड़िता को जबरन रेफर करने पर हंगामा हो गया. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की गई. इसके बाद दोबारा वार्ड में प्रसव पीड़िता की एंट्री होने पर मामला शांत हुआ.
प्रतापगढ़ में पट्टी के तेरह मील गांव की प्रसव पीड़िता रंजना को शनिवार दोपहर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोप है कि रात करीब 10 बजे वार्ड में राउंड पर आई डॉ. वर्तिका ने पीड़िता को जबरन रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल परिसर के बाहर हंगामा होने पर सुरक्षा गार्ड ने मामले की जानकरी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर्यदेशदीपक को दी.
इसे भी पढ़े-बदनामी के दर से युवती ने फांसी लगाकर दी जान, घटना से पहले का वीडियो आया सामने
प्राचार्य ने महिला डॉक्टर वर्तिका सिंह को फटकार लगाकर दोबारा वार्ड में प्रसव पीड़िता को भर्ती करने का निर्देश दिया. इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. डॉक्टरों की ऐसी मनमानी से ही स्वास्थ्य विभाग की फजीहत होती है.
यह भी पढे़-बिना मान्यता के नर्सिंग कॉलेज चलाने वाले डॉक्टर दंपति की 50 करोड़ की संपत्ति जब्त