प्रतापगढ़ः जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के राजापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू की.
परिजनों के अनुसार, दहिलामऊ के रहने वाले एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है. इसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को अनुज श्रीवास्तव परिवार के साथ पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे. मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम वह ई-रिक्शा से परिवार के साथ वापस लौट रहे थे. इसी दौरान राजापुर माना पट्टी के पास लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. कार की टक्कर के बाद ई रिक्शा पलट गया.
हादसे में ई-रिक्शा सवार अनुज, नवीन, प्रीति, आस्था, सौम्या, शशिकांत, अनुज की 3 माह की बेटी और ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने अनुज की पत्नी आस्था, नवीन की पत्नी सौम्या और ई रिक्शा चालक अनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल नवीन समेत अन्य लोगों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, चार लोग गंभीर