प्रतापगढ़: महंगाई भत्ते और राहत भत्ते पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगाए जाने पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने विरोध जताया है. कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है.
यूनियन के मंडल मंत्री आरबी सिन्हा और ब्रांच सेकेट्री धर्मेंद्र दुबे ने कोचिंग डिपो अधिकारी कार्यालय में जाकर कर्मचारियों को काला फीता बांधा. इसके बाद ये लोग स्टेशन मास्टर दफ्तर गए. वहां भी पर स्टॉफ को फीता बांध विरोध जताया गया.
मंडल मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है. कर्मचारी कोरोना की लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.
डीए और भत्तों की कटौती को लेकर तमाम सरकारी संगठन विरोध कर रहे हैं और सरकार से मामले में पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.