प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और निजीकरण के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की अगुवाई में सोमवार को कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर बैठक की. इस दौरान पुरानी पेंशन लागू करने के लिए और अन्य मांगों का निस्तारण करने के लिए प्रदर्शन भी किया गया. स्टेशन कार्यालय पर के बाहर बैठे कर्मियों ने रेल के निजीकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
यूनियन के मंडल मंत्री हुए सेवानिवृत्त
प्रतापगढ़ स्टेशन के सीआईटी और यूनियन मंडल मंत्री आरबी सिन्हा के रिटायर होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. रिटायर हुईं एक महिला नेता को सोने की अंगूठी भेंट की गई. कार्यक्रम में मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल के अध्यक्ष विद्यानाथ यादव ने कहा कि यूनियन कर्मचारियों का अहित नहीं होने देगी. इसके लिए यूनियन हर किसी से टकराने के लिए तैयार है. इसे बहाल कराने के लिए यूनियन लगातार संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि मंडल मंत्री रवि सिन्हा के बाद उनकी जगह कौन लेगा, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
विदाई समारोह में वक्ताओं ने आरबी सिन्हा को जुझारू और ईमानदार नेता बताया. उन्हें सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए. मंडल मंत्री आरबी सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे. इस मौके पर रायबरेली, प्रयागराज और सुल्तानपुर के यूनियन नेताओं ने अपने विचार रखे.