प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में कोटे को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, क्योंकि गुरुवार को भी नए कोटे का चुनाव नहीं हो पाया है. छठीं बार भी कोटे की खुली बैठक नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज तहसील के दुर्गागंज ग्रामसभा के जयरामपुर गांव में छह महीने पहले एसडीएम रानीगंज ने जांच में पाया था कि कोटेदार घटतौली करता है. कोटेदार पर घटतौली करने के आरोप में कोटा सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद से कोटा गांव के बगल में एक कोटेदार को दे दिया गया था, लेकिन कोटेदार अपनी घटतौली से कहा बाज आते हैं. बगल के गांव का कोटेदार भी राशन में घटतौली करने लगा तो ग्रामीणों ने उसके खिलाफ रानीगंज तहसील में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने का मांग की, जिसके बाद उस कोटरदार के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
इसके बाद से कई बार नए कोटे के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन किसी न किसी कारण से यह बैठक रद्द कर दी जाती है. वहीं अब छठीं बार खुली बैठक होनी थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सेक्रेटरी समय पर नहीं पहुंचे. 500 से ज्यादा ग्रामीण खुली बैठक के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे, लेकिन सेक्रेटरी के न आने पर फिर कोटे का चुनाव बीच अधर में रुक गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार पहुंच वाला आदमी है. इसलिए उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और खुली बैठक नहीं हो पा रही है. वहीं ग्राम प्रधान का आरोप है कि हम लगातार एसडीएम और अधिकारियों को इसकी सूचना दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.