प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में इलाज के दौरान के एक गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला और नवजात शिशु की मौत हुई है. हालांकि हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली गर्भवती रूपा यादव नाम की महिला को नॉर्मल बुखार था. तीन दिन पहले परिजन रूपा को लेकर जिले के महिला मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए गए थे. लेकिन वहां की आशा बहू ने उन्हें सीना मेडिकल स्टोर में संचालित हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी. जिसके बाद परिजनों ने सीना मेडिकल स्टोर पर एक कमरे में संचालित जीवन ज्योति नामक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर रूपा यादव का तीन दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन यहां तीन दिन भर्ती रही महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद शव को बाहर कर अस्पताल संचालक फरार हो गए.
इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया. सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल को मृतका के परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पहले जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना चेक किए ही भर्ती करने से मना कर दिया. उन्होंने महिला अस्पताल की डॉक्टर कुतुर्ल पर परिजनों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उसके कहने पर वो सीना मेडिकल स्टोर में संचालित जीवन ज्योति नामक हॉस्पिटल में इलाज करने आए थे. साथ ही जीवन ज्योति के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि इन्हीं सबकी वजह से महिला और नवजात की मौत हुई है.
इसे भी पढे़ं- CM Yogi ने लांच किया 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल
घटना के बाद महिला के परिजनों ने कई घंटों तक हंगामा काटा. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने किसी तरह परिजनों को समझाया, तब जाकर पीड़ित परिजन शांत हुए. वहीं इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर्य देश दीपक से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर कुर्तुल की कुछ समय पहले उनके पास शिकायत आई थी. उनकी मेडिकल कॉलेज महिला अस्पताल से ड्यूटी हटा करके मेडिकल कॉलेज ऑफिस में लगाया गया था. वह उस समय कहां से ड्यूटी पर आयी हैं, यह जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जीवन ज्योति अस्पताल की भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.