प्रतापगढ़: लॉकडाउन पार्ट-2 को प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस लगातार वाहन चालकों पर शिकंजा कस रही है. इसके अंतर्गत मंगलवार को जेठवारा थाना क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां कई चालान किए गए. वहीं कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
इसके साथ ही पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. पुलिस कह रही है कि अगर बहुत जरूरी काम हो तभी आप अपने घरों से बाहर निकलें. अन्यथा घर से बाहर न निकलें. क्योंकि जिस तरीके से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना पैर पसार रहा है, वह स्थिति गंभीर है.
इसके इलाज को लेकर कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है. इसको देखते हुए हमारे पास अभी सिर्फ एक रास्ता लॉकडाउन है, जिसके माध्यम से हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को सिर्फ घरों में रहना है और लॉकडाउन का पालन करना है.