ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर DM ने की बैठक, दिये दिशा-निर्देश

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों पर महोत्सव व मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि की सभी तैयारिया पूर्ण कर मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं.

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर DM ने की बैठक
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर DM ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:38 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक धार्मिक शिवालयों क्रमशः बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबा भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम, बेल्हा देवी पर आयोजित होने वाले महोत्सवों के संबंध जिलाधिकारी ने बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया.

दरअसल, महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस व्यवस्था, नौका की व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित रूप से कर ली जाएं. जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने इस संबंध में यह भी निर्देशित किया कि संबंधित धामों के उपजिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर पूरी कार्ययोजना बना लें. उन्होने कहा कि प्रत्येक धाम पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित कर ली जाएं, जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और कन्ट्रोल रूम पर लिखित रूप से अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाए.

जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र की स्थापना, आवश्यक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए. चिकित्सा विभाग की टीम प्रातः से ही जलाभिषेक के अंत तक उपस्थित रहेगी. उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त बनी रहे. बैठक में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नेडा विभाग द्वारा जो सोलर लाइटें लगाई गई हैं, यदि वह खराब हों तो उसे ठीक करा लें.

प्रतापगढ़: जनपद में महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक धार्मिक शिवालयों क्रमशः बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबा भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम, बेल्हा देवी पर आयोजित होने वाले महोत्सवों के संबंध जिलाधिकारी ने बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया.

दरअसल, महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस व्यवस्था, नौका की व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित रूप से कर ली जाएं. जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने इस संबंध में यह भी निर्देशित किया कि संबंधित धामों के उपजिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर पूरी कार्ययोजना बना लें. उन्होने कहा कि प्रत्येक धाम पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित कर ली जाएं, जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और कन्ट्रोल रूम पर लिखित रूप से अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाए.

जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र की स्थापना, आवश्यक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए. चिकित्सा विभाग की टीम प्रातः से ही जलाभिषेक के अंत तक उपस्थित रहेगी. उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त बनी रहे. बैठक में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नेडा विभाग द्वारा जो सोलर लाइटें लगाई गई हैं, यदि वह खराब हों तो उसे ठीक करा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.