ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

प्रतापगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि निर्वाचन व्यवस्था में सौंपे गए दायित्वों एवं आवंटित कार्यों का शत प्रतिशत निर्वहन करें.

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:13 AM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था की देखरेख हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि मतदेय सथलों-मतगणना स्थलों के लिये मतदान/मतगणना कार्मिकों की समय नियुक्ति कर उन्हें उनके आदेश का तामिला कराएं. उनके मोबाइल नम्बर संकलित करें, मतदान हेतु मतदान पार्टी के प्रस्थान स्थल और मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टी की वापसी स्थल का चयन और वहां पर समय से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. मतदान/मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल का चयन और कर्मियों के बैठने एवं उपस्थिति आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को अपने साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की आवश्यकता हो वह मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा दें ताकि निर्वाचन में फीड कराये गये कर्मी उन्हें उपलब्ध कराये जा सकें. बैठक में जिलाधिकारी ने बैलेट बॉक्स की व्यवस्था हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि विकास खण्डों एवं जनपद स्तर पर भण्डारित आयोग के निर्देशानुसार मतदान हेतु समय से मतपेटिकाओं की मरम्मत एवं आयलिंग ग्रीसिंग कराकर मतदान स्थलों की कुल संख्या को दृष्टिगत रखते हुये मतदान दलों को उपलब्ध कराएंगे.

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था की देखरेख हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि मतदेय सथलों-मतगणना स्थलों के लिये मतदान/मतगणना कार्मिकों की समय नियुक्ति कर उन्हें उनके आदेश का तामिला कराएं. उनके मोबाइल नम्बर संकलित करें, मतदान हेतु मतदान पार्टी के प्रस्थान स्थल और मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टी की वापसी स्थल का चयन और वहां पर समय से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. मतदान/मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल का चयन और कर्मियों के बैठने एवं उपस्थिति आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को अपने साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की आवश्यकता हो वह मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा दें ताकि निर्वाचन में फीड कराये गये कर्मी उन्हें उपलब्ध कराये जा सकें. बैठक में जिलाधिकारी ने बैलेट बॉक्स की व्यवस्था हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि विकास खण्डों एवं जनपद स्तर पर भण्डारित आयोग के निर्देशानुसार मतदान हेतु समय से मतपेटिकाओं की मरम्मत एवं आयलिंग ग्रीसिंग कराकर मतदान स्थलों की कुल संख्या को दृष्टिगत रखते हुये मतदान दलों को उपलब्ध कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.