प्रतापगढ़: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित की मौत और मेडिकल वार्ड में भर्ती बुजुर्ग के संक्रमित मिलने के बाद पूरा शहर हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील हो गया है. वहींं जिला महिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीन डॉक्टर्स समेत 12 स्वास्थ्य कर्मियों को कवारंटीन में भेज दिया है..
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात से लौटे डेरवा सबलगढ़ के बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था. बाहर से आने के कारण उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. इसी तरह नगर के राजगढ़ की एक गर्भवती महिला जिला महिला अस्पताल में अपना चेकअप कराने आयी थी. स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजा था.
सोमवार को देर शाम आई रिपोर्ट में दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. उधर, सोमवार को जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की भी मौत हो गयी थी. बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिसके बाद पूरे शरह में हड़कंप मचा हुआ है. आइसोलेशन वार्ड में जिस कोरोना मरीज की मौत हुई वह मुम्बई से अपने दो भाइयों के साथ रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम तक संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये संभावित स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित कर लिया. जिला महिला और पुरुष अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत 12 स्वास्थ्यकर्मियों को कवारंटाइन कर दिया गया. वहीं जिला अस्पताल के आसपास के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर दिए गए. शहर का पूरा मुख्य भाग हॉट स्पॉट एरिया बना दिया गया. जिसमें मेन मार्केट, एसबीआई की मुख्य शाखा, चौक समेत पूरा इलाका सील हो गया. पास में ही कुछ दूरी पर स्थित कचहरी भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कवारंटाइन किये गए लोगों से कोई नहीं मिलेगा, और वह अपने स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी देते रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगातार कवारंटाइन किये गए स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत पर नजर रखेगी. समय समय पर उनकी जांच होती रहेगी. किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.