प्रतापगढ़: नौ बार विधायक व राज्यसभा सांसद रहे प्रमोद तिवारी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाया गया है. वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया. जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी. यही नहीं शहर के आम्बेडकर चौराहे पर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने जश्न मनाया. प्रमोद तिवारी का रामपुरखास स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाये जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी का आभार जताया. रामपुरखास स्थित कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नेताजी को बड़ी जिमनेदारी दी है. उसका निर्वहन करते हुए प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे. सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जिले के किसी नेता को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण कमेटी सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनने का गौरव मिला है.
जिम्मेदारी मिलने के बाद रविवार सुबह प्रमोद तिवारी ने अपनी बेटी विधायक आराधना मिश्रा के साथ घुइसरनाथ धाम का दर्शन किया. उसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने सभी का आभार जताया. कांग्रेस नेता श्याम किशोर शुक्ला, पीसीसी सदस्य प्रशांत देव शुक्ल ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. इनके साथ ही डॉ. नीरज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, दानिस मामूद, कपिल द्विवेदी समेत भारी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
रामपुरखास विधानसभा से लगातार 9 बार विधायक रहे प्रमोद तिवारी का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है. उसके बाद उन्होंने अपनी सीट अपनी बेटी आराधना मिश्रा मोना को दे दी. जहां से मोना विधायक और विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता हैं. यूपी में प्रमोद तिवारी कांग्रेस के बड़े कद वाले नेता माने जाते हैं. वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य बनाये जाने के बाद पार्टी को उम्मीद है कि विधानसभा में अपने अनुभव से बदलाव ला सकेंगे.