प्रतापगढ़ जिले में चेकिंग अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. एसओ ने चेतावनी दी है कि मास्क न लगाने वालों अथवा नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नियमों का करें पालन
प्रतापगढ़ के कुण्डा में बीती रात 10 बजे सरकार के नियमों का पालन कराने के लिए एसओ डीपी सिंह ने अपने ऑफिस के बाहर चेकिंग अभियान चलाया. मास्क व हेलमेट की चेकिंग करने के लिए चौराहे पर कुण्डा एसओ और भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर पुलिसकर्मी उतर पड़े. चेकिंग के दौरान बिना मास्क व हेलमेट के सभी लोगों का चालान काटा गया.
एसओ डीपी सिंह ने कहा कि बिना मास्क लगाए जो भी पाया गया, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अनलॉक-1 शुरू होने से ही पुलिस अभियान चला कर बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों से अपील कर रही है कि नियमों का पालन करें. सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का तरीका है.