प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत जलेसर गंज चौराहे के पास दो अभियुक्त को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 14 देसी बम बरामद किया गया है. मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस में जलेसर गंज चौराहे पर छापेमारी की तो दो अभियुक्त खड़े दिखाई दिए. जिसमें पुलिस ने इन अभियुक्तों को रोकना चाहा तो अभियुक्त भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस की गहनता से पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी का नाम सज्जन कुमार सरोज पुत्र मोतीलाल सरोज निवासी रैवापुर थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ हैं, वहीं दूसरा अभियुक्त दिलीप कुमार सरोज पुत्र शंकरलाल सरोज कुंडा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला हैं. पुलिस गिरफ्तार करने के बाद इन पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि प्रतापगढ़ एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी है. वहीं अपराधियों में डर का माहौल भी बना हुआ है.