प्रतापगढ़: जिले में जातीय हिंसा फैलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया है. जातीय बवाल का मास्टरमांइड हरिकेश पटेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं सोशल मीडिया पर इसका किसी से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें इसे कोई व्यक्ति कह रहा है कि आज किसी को छोड़ेंगे नहीं.
जातीय हिंसा की रची साजिश
जिले के पट्टी सर्किल के धुई-गोविन्दपुर गांव में जातीय संघर्ष और बवाल का साजिशकर्ता हरिकेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पकड़ा गया आरोपी बीती 22 मई को प्रधानपुत्र से आपसी झगड़े में अफवाह फैलाकर उसे जातीय संघर्ष का रूप दिया था. साथ ही आरोपी मर्डर और बवाल कर जिले को जातीय हिंसा में झोंकने की साजिश रच रहा था.
पुलिस ने पकड़े गए मास्टरमाइंड का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा रखा था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी हरिकेश पटेल हफ्ते भर पहले एक मर्डर और बवाल कर जिले को जातीय हिंसा में झोंकने का प्लान कर रहा था. जिसका खुलासा आज गुरुवार को एसपी अभिषेक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया.
वहीं मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. आज सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई छोटी पार्टी के नेता हिंसा में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गांव के बाहर ही रोक लिया. रोके जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पुलिस से की तीखी नोकझोक भी हुई. इस दौरान ओपी राजभर ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप भी लगाया.