प्रतापगढ़ : जिले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में फूला देवी पति ईश्वर दीन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. लेकिन मेडिकल कॉलजे के डॉक्टरों ने मिलीभगत के चलते महिला को प्राइवेट सिटी स्कैन सेंटर भेज दिया.
निजी सिटी स्कैन सेंटर के डॉक्टरों ने महिला का पैसों के आभाव में इलाज नहीं किया. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने हंगामा किया और मेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रतापगढ़ के दौरे पर यूपी सरकार के तीन मंत्रियों ने मेडिकल कॉलेज में खराब व्यवस्था के कारण मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई थी. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल देश दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में लाया गया है. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत, मगर अभी जेल में ही कटेगी रातें, जानें क्यों