प्रतापगढ़ः जिले के पांच केंद्रों पर बुधवार को हुए डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं परीक्षा के दौरान नकल करते मिले 12 परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर दिया गया. किसी के पास नकल की पर्ची मिली तो कोई प्रश्नों के उत्तर हाथ पर लिखकर बैठा था.
प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल
डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए शहर के केपी हिंदू इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, तिलक व पीबी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. बुधवार को तीन पालियों में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी. तीसरी पाली में अपराह्न दो बजे से सामाजिक अध्ययन की परीक्षा थी. लेकिन पौने दो बजे ही इसका पेपर लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी मोबाइल देखकर पर्ची और हाथ पर उत्तर लिखते रहे.
जीजीआईसी में दो छात्राएं नकल करती मिलीं
जीजीआईसी में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं नकल की पर्ची के साथ पकड़ी गईं. पर्यवेक्षकों की टीम ने दोनों को रस्टीकेट कर दिया. वहीं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा 12 बजे शुरू हुई. उप शिक्षा निदेशक डायट मो. इब्राहिम निरीक्षण करने पीबी इंटर कॉलेज पहुंचे तो अलग-अलग कमरों में चार छात्राओं व एक छात्र को नकल करते पकड़ा. छात्राएं हाथ में प्रश्नों के उत्तर लिखकर बैठी थीं. उप शिक्षा निदेशक ने पांचों नकलचियों को रस्टीकेट कर दिया. तीसरी पाली में अपराह्न दो बजे से सामाजिक अध्ययन की परीक्षा थी. लेकिन पौने दो बजे ही इसका पेपर लीक हो गया. प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल होना शुरू हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी शुरू हुई. इस दौरान जीआईसी में पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. सभी को पर्यवेक्षकों ने रस्टीकेट कर दिया.
प्रशासन की व्यवस्था हुई फेल
डायट उप शिक्षा निदेशक मो. इब्राहिम ने बताया कि तीसरी पाली का प्रश्नपत्र लीक हुआ है. यही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसकी सूचना सचिव परीक्षा नियामक को दी गई है. जिले में हुई परीक्षा केंद्रों में जिस तरह की लापरवाही और नकल देखने को मिली उसकी हर तरफ चर्चा है. साथ ही शिक्षा माफियाओं के आगे जिला प्रशासन की व्यवस्था फेल दिखी.