प्रतापगढ़: जिले में कपड़े पर पानी के छींटे पड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के कसेरूआ गांव की है. यहां सोमवार को कपड़े पर पानी के छींटे पड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसमें दबंगों ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रामनरेश ने पड़ोस के गांव मनौरी से अपने रिश्तेदारों को फोन कर 15-20 युवकों को बुला लिया, जिसके बाद बाहर से आए युवकों के साथ मिलकर रामनरेश ने हॉकी और धारदार हथियार से बुजुर्ग राम अवध के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बीच-बचाव करने आए 10 लोग घायल हो गए.
खूनी संघर्ष की सूचना पर सीओ रानीगंज अतुल अंजान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच करने में जुट गई.
ये भी पढे़ं- प्रतापगढ़ की सई नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश जारी