प्रतापगढ़: मुंबई, गुजरात, दिल्ली से आने वाले ज्यादातर लोग जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिले के अंतू के पूरे पीताम्बर के रहने वाले बुजुर्ग अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए कुछ दिन पहले मुंबई गए थे. वह 15 मई को निजी साधन से घर लौटे थे. कुछ दिन बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. पांच दिन पहले परिवार के लोग उन्हें लेकर लखनऊ प्राइवेट अस्पताल पहुंचे.
बुजुर्ग की दो बार कोरोना जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई. गुरुवार को आई तीसरी रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. यह खबर घर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. गांव के प्रधान ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग अब पूरे परिवार की कोरोना जांच कराने की तैयारी में है.
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना मुझे दी. पूरे परिवार की जांच की जाएगी. इन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है. जांच को अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव पाए गए बुजुर्ग का लखनऊ में इलाज चल रहा है.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 74 हो गई है. अब तक 36 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. जिले में 39 हॉटस्पॉट बनाया गया है. संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन दो नए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारियां तेज कर दी है.