ETV Bharat / state

नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर बीमार पिता को लाया एंबुलेंस - पिता को गोद में ले गया डॉक्टर के पास

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि न तो जिला अस्पताल में एंबुलेंस मिली, ना ही अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर उपलब्ध हो सका.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:09 PM IST

Updated : May 18, 2021, 5:47 PM IST

प्रतापगढ़ः सीएम योगी रोज तमाम जिलों का दौरा करके चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाएं ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल का आलम तमाम सवाल खड़े कर रहा है. यहां एक व्यक्ति अपने पिता को चोट लगने पर फोन करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. मजबूरन बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचा. समस्या यहीं खत्म नहीं होती है, अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर नहीं मिला तो व्यक्ति अपने पिता को गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल के अंदर चला गया.

पिता को बाइक पर लाया युवक

ये है पूरा घटनाक्रम
चौक घंटाघर के रहने वाले धनीराम के पैर में मंगलवार को चोट लग गई. उनका कहना है कि उनके बेटे ने तुरंत एंबुलेंस के लिए फोन किया मगर काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. धनीराम का बेटा उन्हें बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां भी स्ट्रेचर नहीं मिला तो उन्हें गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अंदर ले गया.

इसे भी पढ़ेंः 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

सीएमएस ने किया आरोपों से इंकार
जब इस मामले में सीएमएस पी पी पांडे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसा मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं है. साथ ही दावा किया कि अगर फोन किया होता तो एंबुलेंस जरूर मरीज को लेकर के जिला अस्पताल आती. स्ट्रेचर भी पर्याप्त मात्रा में जिला अस्पताल में हैं और ज्यादातर लोग उपयोग नहीं करते. खुद ही डॉक्टर के पास तक ले जाते हैं. यह गलत है कि उन्हें स्ट्रेचर और एंबुलेंस नहीं मिली है.

प्रतापगढ़ः सीएम योगी रोज तमाम जिलों का दौरा करके चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाएं ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल का आलम तमाम सवाल खड़े कर रहा है. यहां एक व्यक्ति अपने पिता को चोट लगने पर फोन करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. मजबूरन बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचा. समस्या यहीं खत्म नहीं होती है, अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर नहीं मिला तो व्यक्ति अपने पिता को गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल के अंदर चला गया.

पिता को बाइक पर लाया युवक

ये है पूरा घटनाक्रम
चौक घंटाघर के रहने वाले धनीराम के पैर में मंगलवार को चोट लग गई. उनका कहना है कि उनके बेटे ने तुरंत एंबुलेंस के लिए फोन किया मगर काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. धनीराम का बेटा उन्हें बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां भी स्ट्रेचर नहीं मिला तो उन्हें गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अंदर ले गया.

इसे भी पढ़ेंः 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

सीएमएस ने किया आरोपों से इंकार
जब इस मामले में सीएमएस पी पी पांडे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसा मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं है. साथ ही दावा किया कि अगर फोन किया होता तो एंबुलेंस जरूर मरीज को लेकर के जिला अस्पताल आती. स्ट्रेचर भी पर्याप्त मात्रा में जिला अस्पताल में हैं और ज्यादातर लोग उपयोग नहीं करते. खुद ही डॉक्टर के पास तक ले जाते हैं. यह गलत है कि उन्हें स्ट्रेचर और एंबुलेंस नहीं मिली है.

Last Updated : May 18, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.